धार्मिक और सांस्कृतिक क्रियान्वयन गतिविधियों में अपनी विशेष पहचान बनाने बाली हरिहरेश्वर ज्ञानमन्दिर समिति की नवीन युवाओं की विग्रेड टीम (प्रभारियों) द्वारा अदभुत पहल।
सरंक्षको के आशीर्वाद ओर दिशानिर्देश में निरंतर निश्वार्थ सेवा भाव स्वरूप अलग अलग संस्थाओं में ज्ञानमन्दिर समिति की और से सराहनीय कार्य किये जा रहे है ।
एक दशक पुरानी समिति वरिष्ठ जनों के आत्मबल द्वारा पुनुरूथान और नए आयाम स्थापित कर रही है।
आज समिति द्वारा आलमपुर की विभिन्न सरकारी संस्थाएं ,अयोध्या वस्ती प्राथमिक विद्यालय, कन्याशाला ,भड़ेरी,भिडरा,आदि छोटे ,छोटे बालगोपालो को अध्ययन हेतु पेन कॉपी वितरित किये गए जिसमे सभी संस्थाओं के स्टॉफ मौजूद रहे।
जिसमे मुख्य रूप से घासीराम राठौर जी,अतर सिंह जी,रामकुमार शास्त्री जी,ओमप्रकाश गोस्वामी जी(मुन्ना)तेज सिंह जी ,
हरिहरेश्वर ज्ञानमन्दिर समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष शंकर सोनी जी,पत्रकार मंयक त्रिपाठी, विजय झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी विद्यालयों के महानुभव एवँ ग्रामीण वासियों ने समिति जन और राजकुमार परिहार जी की इस महत्वपूर्ण पहल का बड़े आत्मीयता के साथ स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत मे श्री रामकुमार शास्त्री जी द्वारा स्कूल के बच्चों को जीवन के सफल मूलमंत्र की महत्वपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया ।
आज के कार्यक्रम की अलौकिक चमक नन्हें मुन्ने चहरों से जो उध्भोदन हुईं वही श्री हरिहरेश्वर ज्ञानमन्दिर समिति की अनमोल पूँजी है।
श्री हरिहरेश्वर ज्ञान मंदिर समिति का उत्कृष्ट कार्य-आंचलिक ख़बरें अटल तिवारी
Leave a Comment
Leave a Comment