US Student New Visa Rules: डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसलें ने बढ़ाई भारतीय छात्रों की मुसीबत, छात्रों का सपना हुआ चकनाचूर

Anchal Sharma
5 Min Read
US Visa Rules 2025: ट्रंप के नए नियम से भारतीय छात्रों को बड़ा झटका

US Visa Rules 2025: अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को डोनाल्ड ट्रंप ने करारा झटका दिया। ट्रंप के फैसले से लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है।

US Visa Rules 2025: ट्रंप के नए नियम से भारतीय छात्रों को बड़ा झटका

Donald Trump new visa rules: पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से एक के बाद एक फैसले लिए हैं। ऐसा लग रहा है कि वो भारत और भारतीय छात्रों के प्रति कोई पुरानी दुश्मनी निकाल रहे हैं। पिछले हफ्ते हावर्ड यूनिवर्सिटी पर प्रतिबंध लगा दिया। और अब ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीजा नियमों में बदलाव करके उन्हें एक और करारा झटका दिया है। दरअसल ट्रंप ने भारत समेत विदेशी छात्रों और एक्सचेंज विजिटर वीजा आवेदकों के लिए नए वीजा इंटरव्यू शेड्यूल करने पर अस्थाई रोक लगा दी है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि ये फैसला सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच को कड़ा करने के लिए लिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से भारत समेत लाखों विदेशी छात्रों को झटका लगा है।

क्या है वीजा विवाद का पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 2.0 कार्यकाल लगातर खतरनाक होता चला जा रहा है। उनके और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के बीच चल रहा विवाद भी लगातर बढ़ता जा रहा है। विवाद का सीधा असर भारत के साथ विदेशी छात्रों पर भी पढ़ रहा है। दरअसल अमेरिका की जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन यानि जीसीए (GCA) ने सभी फेडरल विभागों को सख्त निर्देश दिया है कि वे हावर्ड यूनिवर्सिटी के साथ चल रहे सभी अनुबंध को तत्काल प्रभाव से खत्म करें। साथ ही ट्रंप ने हावर्ड यूनिवर्सिटी के दाखिले पर रोक भी लगा दी। वहीं निवसर्टी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट के एडमिशन पर अमेरिकी की बोस्टन फेडरल कोर्ट ने अस्थाई रुप से रोक लगा दी। यानि अब हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्र इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे। यह कदम छात्रों और यूनिवर्सिटी के लिए बहुत बडा झटका हो सकता है। क्योंकि भारत के साथ साथ लाखों की संख्या में विदेश छात्र अमेरिका में पढ़ रहे हैं।

छात्रों के जल्द दाखिले होंगे खारिज

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विश्व के सभी अमेरिकी दूतावास को सख्त निर्देश दिए हैं कि वो विदेशी छात्रों के इंटरव्यू को आयोजित ना करें। एक आदेश जारी करके उन्हें अवगत कराएं। पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले को रद्द कर दिया था। उनके इस फैसले को हावर्ड यूनिवर्सिटी ने अदालत में चुनौती दी थी। वहीं एक संघीय न्यायाधीश ने कुछ दिनों के लिए इस फैसले पर रोक लगाई है l खबर के मुताबिक ट्रंप के फसलें के बाद कई विदेशी छात्रों ने अमेरिका छोड़ दिया है।

ट्रंप के फैसले के बाद क्या होगा छात्रों पर असर

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से ना सिर्फ विदेशी छात्र नाराज हैं, बल्की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी नाराजगी ज़ाहिर की है। यह जानते हुए कि हावर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुछ महीने पहले एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि भारत से अमेरिका जाने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा देखा गया है। साल 2023- 24 में चीनी छात्रों की अपेक्षा भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी है। अमेरिका में अभी 3 लाख 31 हजार छात्र पढ़ते हैं। वहीं अमेरिका में विदेशी छात्रों की कुल संख्या 11 लाख है। जिसमें 29% की हिस्सेदारी तो सिर्फ अमेरिका की है। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि हावर्ड यूनिवर्सिटी में 31% विदेशी छात्र पढ़ते है। कुछ छात्र तो ऐसे देशों से आते हैं। जिनके अमेरिका से संबंध ठीक नहीं है। वे अपने छात्रों की पढ़ाई के लिए भुगतान भी नहीं करते। फिर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों की जानकारी क्यों छिपाती है। आपको बता दें कि वर्तमान में हावर्ड यूनिवर्सिटी में 140 देशों के 10,158 छात्र पढ़ते है। और भारत के लगभग 800 छात्र शामिल हैं। ऐसे में इन तमाम देशों के छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े : Harvard University: ट्रंप के फ़ैसले से “हावर्ड यूनिवर्सिटी” को झटका, क्या होगा Indian Students पर इसका प्रभाव?

 

Share This Article
Leave a Comment