अंशधारको की बैठक आयोजित की गई-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री नितिन अलोने ने बताया कि 16 जनवरी 2022 को नाबार्ड प्रायोजित झाबुआ कड़कनाथ किसान उत्पादक कंपनी के ग्राम मानपुरा, विकासखंड झाबुआ में अंशधारको की बैठक आयोजित की गई। ग्राम मानपुरा में कम्पनी की 32 महिला अंशधारक है। इन महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र, झाबुआ की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश से बैठक का आयोजन किया गया था। गांव में 11 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए है जिनमे से 9 समूह सक्रिय है। गांव के 4 संयुक्त देयता समूहों के 20 महिलाओं को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ने कुल छ लाख का ऋण वितरित किया है। इन महिलाओं की ऋण अदायगी नियमित है। आजीविका मिशन का ग्राम संघटन सक्रियता से कार्यरत है।इस गांव की महिलाए नाबार्ड प्रायोजित कल्याणपुरा ग्रामीण हाट में सब्जी बेचती है। इन सभी विशेषताओं के कारण ग्राम मानपुरा को कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ की जैव विविधता योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. श्री चंदन कुमार ने महिलाओं की आवश्यकता के अनुसार गांव में किए जानेवाले कार्यों की जानकारी प्रदान की। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री नितिन अलोने ने बताया कि सभी कार्य ग्राम संघटन के माध्यम से किए जायेंगे जिससे समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम का सफल संयोजन सारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री जिम्मी निर्मल और उनकी टीम ने किया।

Share This Article
Leave a Comment