उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील में पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को लेकर मऊ तहसील परिसर में जिला व तहसील के पत्रकारों ने एक मीटिंग अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र त्रिपाठी के सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने आपस में एकता लाने के लिए अहम मूद्दे पर चर्चा हुई जैसे कि अधिकारियों द्वारा न्यूज चैनलों को लेफ्ट किया जा रहा है और उपर से तहसील,थाना व ब्लाक में होने वाले प्रचारिक कार्यक्रमों में भी सूचना पत्रकारों को नहीं दी जाती वैसे हलचल से पता चल जाता है कि आज कुछ प्रोग्राम है तब भी कलमकार वहां जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी न्युज चैनल के माध्यम से सब को दिखाते हैं।और कोई भी पीड़ित ब्यक्ति जब न्याय पाने में असमर्थ हो जाते हैं तो वह जरूर पत्रकार सम्बन्धित अधिकारियों के पास पीड़ित ब्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी लेने जाता है ।तो उसे इग्नोर किया जाता है। जब भी कोई समस्या व सुख पर पीस कमेटी की बैठक में भी सामिल होने के लिए कोई सूचना नहीं दी जाती। बैठक में अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जब भी पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ है सभी पत्रकारों ने मिलकर के उस पीड़ित पत्रकार की मदद भी की गई है यदि वह गलत रूप से फांसा गया है और यदि पत्रकार ही गलत राह में चलता है तो उसकी कोई मदद नहीं करता है और हमारे लिए यह नियम ही बनता है कि गलत पत्रकार को हमें समझना चाहिए कि वह असल में न्याय कर रहा है या अन्याय फिर भी फिर भी हमारे पत्रकार भाई कुछ विखर गए हैं। इसलिए हर महीने एक मीटिंग करके अपने चौथे स्तम्भ को और मजबूत बनाने में अपने को सजग होना है। जब भी कोई समस्या किसी को भी आये तो सभी पत्रकार मिलकर सम्बन्धित अधिकारियों के पास जाकर बात करेंगे।अन्त में और पत्रकारों ने भी मीटिंग में आपस में एक रहकर बुराई हटाने के लिए अपनी सच्ची कलम को और मजबूती से प्रयोग किया जायेगा। मीटिंग में पत्रकार रवि शंकर गुप्ता की समस्या के साथ कई मुद्दों पर बात पत्रकारों ने की । मिटिग में ग्रामीण पत्रकार यशोशियन के अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश मिश्रा ,ग्यान चन्द्र शुक्ल, अनूप पयासी , प्रमोद कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, विनोद पांडेय, पुनीत तिवारी, राज बहादुर सिंह, राजा निषाद, रामजी निषाद,आदि 17 पत्रकारों ने मीटिंग में शामिल हूं।