समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। आजम ने कहा अग्निपथ के साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं। हर तरफ देश जल रहा है। सरकार में सुनने वाला कोई नहीं है। युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।
आजम खान बरेली एयरपोर्ट से प्राइवेट बयान के जरिए वाराणसी के लिए रवाना हुए। वाराणसी जाने से पहले आजम खान ने बरेली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। आजम प्रदेश और केंद्र की सरकार पर हमलावर रहे। कहा, अग्निपथ योजना युवाओं का कितना हित करेगी यह सामने दिखाई दे रहा है। प्रदेश जल रहा है। इस सरकार से तानाशाही बेहतर थी। मैं 3 साल बाद जेल से बाहर आया हूं। मेरे और मेरे परिवार के ऊपर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब की दुकान लूटने के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए गए। जो सरकार की कार्यप्रणाली को बताने के लिए काफी है। बता दें आजम खान वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए आजमगढ़ के नसीरपुर में जनसभा को संबोधित करने रवाना होंगे।आजमगढ़ सीट पर लोकसभा का उप चुनाव हो रहा है। बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट पर उम्मीदवार हैं।