धूमधाम से संविधान शीला से पूरे नगर में तिरंगा वाहन यात्रा का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 16 at 2.35.58 PM

 

झाबुआ नगर में स्वतंत्रता दिवस पर आजाद युवा, झाबुआ के तत्वाधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से संविधान शीला से पूरे नगर में तिरंगा वाहन यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मानीय किन्नर समाज एवं उनकी प्रतिनिधि रानीमासी शामिल हुए। विशेष आथित्य व अध्यक्षता सुरेंद्र खुराना ने की। संविधान शीला पर उल्लेखित स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन भी मौजूद रहें। मेरा झाबुआ-मेरा शौचालय अभियान में अग्रणी रहे झाबुआ के विभिन्न नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का भव्य आयोजन लोकेंद्र बिलवाल संग आजाद युवा के सदस्य क्रमशः जयदीप पांचाल,नमन जैन,मिशिका त्रिवेदी,दीपेश वर्मा,हरीश माहेश्वरी,ज्ञानेश्वरी येवले,यश त्रिवेदी,जसवंत मेडा,साहेब खान,हर्ष राठौड़,गुफ्रान कुरैशी,हरीश माखोडिया,गरिमा सोनी,चेतन सोनी,लवदीप पंवार,हर्षिता त्रिवेदी,रईस खान,मनीषा मेड़ा,श्वेता रावत,प्रियांशी पांचाल,पंकज सारेल,हितांशी भूरिया,नीलेश ब्रजवासी,मोहब्बत भूरिया,शादाब खान,कालू भाबर, गुफ्रान खान ने किया। आजाद युवा के प्रमुख कार्यकर्ता प्रियांश चौधरी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बारिश की बौछार के बीच सभी ने मिलजुल कर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया।
झाबुआ की जनता का आभार

Share This Article
Leave a Comment