मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ, मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं नर्सेस एसोशिएशन ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सीएमएचओ डाॅ. ठाकुर को सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 08 at 8.00.33 AM

 

झाबुआ। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विगत 29 दिसंबर-2022 को जारी आदेश में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सकीय एवं गैर चिकित्सकीय संवर्ग के सभी अधिकारी एवं कमर्चारियों हेतु सार्थक एप के माध्यम से समय एवं लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश जारी किए गए है।
जिसको लेकर मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ, मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं नर्सेस एसोशिएशन ने संयुक्त रूप से 7 जनवरी, शनिवार दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर को प्रेषित किया गया। वाचन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संदीप चैपड़ा ने किया। ज्ञापन में मांग रखी गई कि मप्र सरकार तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल इस एप को प्रदेष में लागू करने से पूर्व इसका समूक्ष्मता से परीक्षण कर इसमें आने वाली तकनीकी खामियों को दूर करने के बाद ही लागू करने पर विचार करे, तब इस निर्णय को स्थगित किया जाए।
क्या कहा गया ज्ञापन में
ज्ञापन में बताया गया कि मप्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस एप को लागू कर एक सरानहीय कार्य किया है, लेकिन इस एप के लागू किए जाने से पूर्व इसका सूक्ष्मता से परीक्षण आवष्यक है, क्योकि तकनीकी खामियांे के कारण कई बार अधिकारी-कर्मचाररियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। समय पर लोकेषन दर्ज करवाने के साथ उपस्थिति पंजीबद्ध करवाने में भी दिक्कते आती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में कई अधिकारी-कर्मचारी ऐसे भी कार्यरत है, जो आपातकालीन सेवाएं प्रदान करते है, उन्हें समय पर लोकेषन एवं उपस्थिति दर्ज करवाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में सरकार को यह एप लागू करने से पूर्व इसकी वास्तविक तह तक जाना बहुत जरूरी है, तब तब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से इस निर्णय को स्थगित करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय के आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान, वरिष्ठठ चिकित्सक डाॅ. कन्हैयालाल पाटीदार, डाॅ. जादौन, नर्सेस एसोशिएशन जिलाध्यक्ष अनुसुईया पठान सहित समस्त नर्सेस एवं स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Share This Article
Leave a Comment