सिंगरौली जिला प्राधिकरण द्वारा शा. हाईस्कूल शाहपुर में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 115023 AM 3

 

आंचलिक खबरे
शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली

सिंगरौली/- म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व प्रधान जिला न्यायाधीश आर.एन.चंद के निर्देशन में एवं न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन की उपस्थिति में दिनांक 01 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में नालसा (बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं विधिक संरक्षण) 2015 योजना अंतर्गत बालकों को विधिक साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन द्वारा उपस्थित बच्चों को बताया गया कि संविधान के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को निःशुल्क न्याय प्राप्त करने की अधिकारिता है एवं किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उसके न्याय प्राप्त करने के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संविधान में उल्लेखित इस अधिकार को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत महिला,बच्चे, अनुसूचित जाति व जन जाति वर्ग से संबंधित व्यक्ति,आपदाग्रस्त एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है सभी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की अधिकारिता रखते हैं।उन्होंने सभी बच्चों से संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों के प्रति सजग रहने एवं मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता अवनीश दुबे ने उपस्थित बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इसी क्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जे.ए. थापर ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए अच्छा नागरिक बनने एवं समाज व देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।इस दौरान विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती साधना सुपेकर,शरद पाण्डेय एवं श्रीमती अर्चना मिश्रा ने भी अपने-अपने उद्बोधनों के माध्यम से बच्चों को गलत आचरण न करने एवं अच्छी संगति में रहने की नसीहत दी।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक श्री मुकेश कुमार कुशवाहा एवं भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment