पुलिस ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 115223 AM 1
#image_title

 

60 लीटर अवैध महुआ शराब किया जप्त

आंचलिक खबरें
शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली

सिंगरौली/- अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण व नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर देवेश पाठक के मार्गदर्शन में चौकी शासन थाना बैढन पुलिस को 60 लीटर अवैध महुआ शराब सहित आरोपी को भी धर दबोचने में कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने बताया कि दिनांक 31/07/2023 को चौकी प्रभारी सासन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रिलायांस कन्वेयर रोड ग्राम गडहरा में हरिचन्द्र साहू के घर के पास कटहल पेड़ के नीचे दो जरिकेन में देशी महुआ की शराब बिक्री हेतु रखा है।सूचना उपरांत पुलिस मौके से पहुंची तो पाया कि अभिमन्यु रजक पिता धनीराम रजक उम्र 28 वर्ष सा.सिद्धीखुर्द चौकी सासन थाना बैढ़न जो दो प्लास्टिक की जरिकेन में कुल 60 लीटर हांथ भट्ठी कच्ची महुआ की देशी शराब कीमती 6,000/-रुपये बिक्री हेतु रखा है जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक व धारा- 0160/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया है।उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी थाना प्रभारी थाना बैढ़न,उप निरी. सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी सासन,सउनि के.पी.सिंह,संतोष साकेत,प्र.आर.संजय यादव,फूल सिंह,उमेश बागरी,आलोक बागरी, आर.प्रकाश सिंह सहित मुनेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment