कोटेदार कि दिखी दबंगई, दबंगों के साथ मिलकर जमीन पर किया कब्जा-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
8 Min Read
maxresdefault 184

खबर गाजीपुर से है। जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने की बात करते है। वहीं नोनहरा थानाध्यक्ष विष्णु गौतम सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना छोटी-छोटी घटनाओं को हल्के में लेते है। थाने पर आए फरियादियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। इन दिनों नोनहरा थानाअध्यक्ष की दबंगई चरम सीमा पर है। डीह की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा दिलाकर दबंगों का मनोबल बढ़ा रहे है। उन्हें अपराध करने का बढ़ावा दें रहे है। इनके दबंगई और भ्रष्टाचार से यहां के लोग काफी तंग हो चुके हैं और इन्हें हटाने की लागातार मांग कर रहे हैं। जिससे यूपी सरकार की छवि खराब हो रही है। जिससे आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में असर पड़ सकता है।

 

ताजा मामला नोनहरा थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का है। जहां गांव के ही दबंगों ने मजहर हैदर के पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जब मजहर हैदर के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो उनके परिवार के साथ गाली-गलौज व जान से मारने व जिंदा जला देने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं सबूत मिटाने के लिए घर के बाहर लगे नेम प्लेट व सीसी कैमरे व अन्य सामानों को तोड़ दिया गया। पूरी घटना नोनहरा पुलिस के सामने हुई। और पुलिस दर्शक बनकर तमाशा देखती रही। पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय से लेकर उच्च अधिकारियों तक गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक उसके तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि उस पीड़ित परिवार को ही धमकाया जा रहा है। गांव का ही दबंग कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा दबंगों के साथ मिलकर विधायक अलका राय का नाम जोड़कर पीड़ित परिवार को धमका रहा है। ओमप्रकाश कुशवाहा दबंग और अपराधी किस्म का है। अभी हाल में ही एक वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने एवं जिंदा जला देने की फोन पर धमकी दिया था। इसके इस दबंगई से पत्रकारों में भी काफी आक्रोश है और सभी पत्रकारों ने मिलकर वाराणसी आईजी को कार्रवाई के लिए पत्र दिया है।

दबंग कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा अपने आप को विधायक अलका राय का करीबी बता कर पीड़ित परिवार के साथ दबंगई कर प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर रहा है। यही नहीं दबंग कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा दबंगों के साथ अलका राय का नाम जोड़कर उन्हें खुलेआम बदनाम कर रहा है। यही नहीं मजहर हैदर के परिवार को बार-बार विधायक का नाम लेकर धंमका रहा है। पीड़ित परिवार को धमकाते हुए कोटेदार ने कहा कि इस पूरे मामले में मैं विधायक अलका राय से पैरवी करवा कर शबनम खातून को कब्जा दिलाया हूँ। शबनम खातून को कब्जा दिलाने के लिए उनके साथ थाने से लेकर अधिकारियों तक सभी लोगों ने मिलकर कब्जा दिलाया है। विधायक की गलत पैरवी आने वाले विधानसभा चुनाव में असर पड़ सकता है। विधायक की पैरवी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इनकी गलत पैरवी की जिले लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। विधायक की राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। सूत्रों के अनुसार दबंग कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा विधायक अलका राय का करीबी बताकर थाने में गलत पैरवी करता है। गांव सहित अधिकारियों को धमकाता रहता है। यही नहीं विधायक अलका राय का करीबी बताकर थाने से लेकर अधिकारीयों तक पैरवी के नाम पर वसूली भी करता है। जिससे विधायक की छवि इन दिनों खराब हो रही है। और विधायक दबंग कोटेदार की हर गलत कार्यों पर पर्दा डाल रही हैं। वही जब इस पूरे मामले में विधायक अलका राय से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया।

जबकि यह भूमि माननीय न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन गाजीपुर वाद संख्या 291/2021 मैं विचाराधीन है। जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है। मजहर हैदर को स्वामी मानते हुए माननीय न्यायालय ने स्थगन आदेश में यह आदेश किया है कि, वादी के कब्जा दखल में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप ना करें। उसके बावजूद भी न्यायालय के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए जिला प्रशासन ने दबंगों को कब्जा दिला दिया।

मौके पर जब राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा जांच कराई गई तो सारे कागजातों को देखते हुए लेखपाल ने कहा कि इस भूमि पर मजहर हैदर द्वारा पुराना कब्जा दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी प्रशासन दबंगों के साथ मिलकर पुश्तैनी जमीन को कब्जा करवा रही है। मजहर हैदर का पुत्र मौहशिन कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का तेजतरार कार्यकर्ता है। जो भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहा है।

वही जब मीडिया ने मोलनापुर गांव में जाकर पूरे मामले की पड़ताल किया तो विधायक की पैरवी व प्रशासन का दावा गलत साबित हुआ। बातचीत में गांव के लोगों ने बताया कि मजहर हैदर मूरियस मौजा में जमीदार रहे है। गांव के जमीदारों की लिस्ट में इनका नाम शामिल है। आज तक मजहर हैदर के ऊपर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा है। लेकिन जब से गांव के नए कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा हुए हैं तब से भाजपा का कार्यकर्ता बताकर थाने में धौंस जमाता हैं और गरीबों का आशियाना उजाड़ना कार्ड धारकों के साथ दबंगई करना, मारपीट पर उतारू हो जाता है। नोनहरा पुलिस भी शबनम खातून पर काफी मेहरबान है जो रात भर उनकी गली का चक्कर लगाकर मजहर हैदर के परिवार में दहशत फैला रही हैं। जिससे पीड़ित परिवार काफी डरा वह सहमा हुआ है।

आपको बता दें कि मजहर हैदर मोलनापुर गांव के जमीदार है। उनका एक पुश्तैनी डीह की जमीन है जो बापं दादा के जमाने से उसपर इनका नाम काबिज है। लेकिन पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही दबंग कोटेदार उनके पुश्तैनी जमीन पर जबरन दबंगों के साथ मिलकर कब्जा करवा रहा है। दबंगों ने सीसी टीवी कैमरा दीवाल पर लगे नेम प्लेट को भी तोड़ दिया। और लगातार उन्हें धमकियां भी दी जा रही है।

वहीं गांव के लोगों ने बताया कि मजहर हैदर पुराने कब्जेदार है और इन्हीं की यह भूमि है। जिसपर कोटेदार के शह पर शबनम खातून ने कब्जा किया है। यही नहीं लोगों ने यह भी बताया कि शबनम खातून का जेठ हाल में ही करोड़ों की जमीन फर्जी तरीके से एक व्यक्ति को बेच दिया था, जिसमें वह तीन महीनें तक जेल में रहा। गांव के लोगों ने बताया कि गांव का कोटेदार ओमप्रकाश कुशवाहा दबंग व अपराधी किस्म का है। जो विधायक अलका राय का करीबी बताकर दबंगई करता है । गांव के लोगों के साथ मारपीट उन्हें धमकाता रहता है। कार्ड धारकों को राशन भी कम देता है। जब कार्ड धारक राशन कम देने का सवाल कोटेदार से करते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज व कार्ड निरस्त कर देने की धमकी देता है। कोटेदार शबनम खातून का काफी करीबी है।

Share This Article
Leave a Comment