रामनगर, चित्रकूट। प्रधान संघ की रामनगर ब्लाक अध्यक्ष पुष्पलता सिंह समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
रामनगर ब्लाक के लौरी गांव की प्रधान एवं प्रधान संघ की अध्यक्ष पुष्पलता सिंह, कटैया खादर प्रधान घनश्याम सिंह, डढ़वार प्रधान दिनेश चंद्र मिश्र, पिपरौंद प्रधान अरुण कुमार, सुहेल प्रधान अरविंद कुमार समेत तमाम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अमित मिश्रा रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में अनावश्यक रूप से जांच कर दबाव बना रहा है। बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश के अमित मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक पर दबाव बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। इसके अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा विभाग की गोपनीय जानकारियों को अराजकतत्वों के पास पहुंचाया जा रहा है। इन अराजकतत्वों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की झूठी शिकायते करके विकास कार्यों में बाधा पहुंचाई जाती है। ऐसी तमाम जांचों में शिकायते निराधार पाई गई है। जिससे जांच अधिकारी और कर्मचारियों का समय बर्बाद होता है। इसके अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अमित मिश्रा कुछ शिकायतकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में अवैध धन उगाही का प्रयास भी कर रहा है। इस सम्बंध में प्रयास के बावजूद अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का पक्ष नहीं जाना जा सका।