अपना दल (एस) की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,जिलाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावी तैयारियों पर रणनीति की तय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 13 at 12.48.48 PM

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- आज नगर जिले के पार्टी कार्यालय पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल की अगुवाई में मासिक बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश “अध्यक्ष” युवा मंच विजय चौरसिया, आईटी सेल प्रदेश सचिव आशीष सिंह शामिल हुए। बैठक के दौरान बैठक की “अध्यक्षता” कर रहे जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने मुख्य अतिथियों के स्वागत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जाकर पार्टी के विकास नीतियों को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलानी है।WhatsApp Image 2021 11 13 at 12.48.48 PM 1जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द ही हमारे पार्टी की मुखिया हमारी नेता व मार्ग दर्शक केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन जिले में हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो हमे बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा। जिस तरह की राजनीति केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करती है उससे एक तस्वीर साफ दिखाई पड़ती है कि राजनीति एक सेवा भावना है,अधिक से अधिक लोगो तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा कर हम गरीबो की दुआ के हकदार बनते है इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, जिलाउपाध्यक्ष राहुल सोनकर, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार शर्मा,जिला महासचिव इरशाद अहमद उर्फ जुबेर, सूर्यनाथ पटेल, गीता वर्मा, राहुल गुप्ता, मनीष गुप्ता, विक्रांत सिंह,शंकर वर्मा,अतुल मिश्रा सहित दर्जनों पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment