नई दिल्ली (राजेश शर्मा)-आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए ) की ओर से राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष चुने जाने पर डीटीए के अध्यक्ष प्रोफेसर हंसराज सुमन के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली कार्यालय में उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया । प्रतिनिधि मंडल में गोपाल खारी ,डॉ. नरेंद्र पाण्डेय ,डॉ. संगीता मित्तल सुनील कुमार ,डॉ.मान सिंह आदि थे ।
इस अवसर पर डीटीए के अध्यक्ष प्रोफेसर हंसराज सुमन ने कहा कि दिल्ली के विकास में डॉ. सुशील गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े डॉ. गुप्ता पिछले चार दशकों से दिल्ली के शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं ,उनके चुने जाने से निश्चित ही आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि जब से वे राज्यसभा सांसद बने हैं उनके नेतृत्व में हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है और वे उनके मुद्दों को संसद में भी उठाते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता जी आज देश के किसानों ,मजदूरों की आवाज बन चुके। उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर डीटीए के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही दिल्ली का सम्पूर्ण विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में आप पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी ,इसके लिए शिक्षकों ,छात्रों ,कर्मचारियों , और कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करनी चाहिए । उन्होंने बताया कि अगले शैक्षिक सत्र से केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में है हम अपने शिक्षकों और छात्रों से इस पर सेमिनार के माध्यम से जानेंगे कि नई शिक्षा नीति कितनी कारगर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है ,सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करे।
डॉ. गुप्ता ने डीटीए की कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि वह छात्रों और शिक्षकों के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान करते हैं । उन्होंने पूरी टीम को आश्वासन दिया है कि वह सदैव उनके साथ है ।
सुशील कुमार गुप्ता को आम आदमी पार्टी का कोषाध्यक्ष चुने जाने पर डीटीए ने दी बधाई-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

Leave a Comment
Leave a Comment