समाजसेवी रमेश गंगवार की सभा में उमड़ा जन सैलाब-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 89

जनता ने समाजसेवी रमेश गंगवार से पूछा कि किसी पार्टी का कोई भी व्यक्ति आप की सभा में नहीं होता है उसके बाद में इतनी भीड़ आपके साथ में क्यों होती है? इस सवाल पर समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा कि यह भीड़ मेरी नहीं यह जनता की भीड़ है.
बरेली तहसील नवाबगंज के दलेलनगर गाँव के निवासी समाजसेवी रमेश गंगवार ने चार गॉंवो में जन सभा आयोजित की. जिसमे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगो का कहना था की हम रमेश गंगवार को ही अपना विधायक चुनेंगे.
जनसभा बरेली जनपद के ग्राम लावा खेड़ा, मुझे ना जागीर, हिमकरा और मुंडिया बिशनशाह गाँव में आयोजित की कई. जहाँ पर क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगो को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ. लोगो कि सहायता करना मुझे पसंद है. जनता द्वारा विधायक बनाये जाने के बाद में क्षेत्र कि जनता की हर संभव सहायता करूँगा. और हर मुश्किल में जनता के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा रहूँगा.
समाजसेवी रमेश गंगवार की सभा में एडवोकेट सारिक, नवाबगंज के सभासद मिनी नेता, दलेलनगर के पूर्व प्रधान छत्रपाल आदि मौजूद रहे.रमेश गंगवार से लोगों ने पूछा की आपके साथ किसी पार्टी के लोग मौजूद नहीं होते हैं उसके बाद में इतनी भीड़ आप की सभा में क्यों होती है. इस पर जवाब देते हुए रमेश गंगवार ने बताया यह भीड़ मेरी नहीं केवल जनता की भीड़ होती है. मैं हर वक्त जरुरत पर लोगो के साथ खड़ा रहता हूँ. क्षेत्र की जनता मुझे अपना प्यार देकर विधायक बनाएगी.

 

Share This Article
Leave a Comment