भोपाल के बैरसिया में गुरु महाराज के छतरी मंदिर पर चल रही, भागवत कथा में गौ माता की वर्तमान स्थिति को सुधारने हेतु, आचार्य नीरज रामकृष्ण सागर के आवाहन पर, रक्त रंजित हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लिखे गए संदेश पर, गौ प्रेमी अपने नाम के साथ रक्त रंजित अपने अंगूठे का निशान लगाकर, गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कर रहे हैं।आचार्य नीरज रामकृष्ण सागर ने बताया कि, जिस दिन इस धरा धाम पर गौमाता सुखी हो जाएगी, उस दिन इस संसार में प्रत्येक मनुष्य मात्र सुखी हो जाएगा और भारत विश्व गुरु के रूप में मान्य हो जाएगा। इस अभियान में लगभग ढाई सौ लोग, खून से सने अंगूठे से अपने हस्ताक्षर कर चुके है। इस अभियान में 1008 रक्त रंजित हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाए जाएंगे।