नई दिल्ली राजेश शर्मा- तिमारपुर के रामलीला मैदान में द फिटनेस ब्लेज जिम के तत्वाधान में एक ओपन बेंच प्रेस चैंपिनशिप का आयोजन हुआ।
जिसमें पूरे भारतवर्ष से बॉडी बिल्डिंग के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जिसमेकरीब 120 बच्चो ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ऐडवोकेट सुरेन्द्र कालीरमण उपस्थित रहे वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रुप मे नदीम खान, महेश शर्मा, सुरज जायसवाल, हरजीत सिंह, अभिषेक वर्मा, अतुल पाठक,अमित चौहान आदि मोजूद रहे।
पुरस्कर वितरण राहुल छाबड़ा और गगन कोहली ने किया, इस आयोजन को स्पॉन्सर कालीरामन फाउंडेशन के द्वारा किया गया।