कड़ाके की ठंड से कांप बरेली मंडल रविवार और सोमवार तापमान में काफी गिरावट रही वही लोगों का ठंड से बुरा हाल जगह जगह अलाव को जलते देखा गया नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों में भी यह सिलसिला जारी रहा खाकी वर्दी भी ठंड से बचने के लिए चौकी और थानों में आग जलाके सर्दी दूर करते हुए नजर आए वही ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की तरफ से लकड़ी की व्यवस्था की गई जिससे लोगों को कुछ सर्दी से राहत मिली वही नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां के लोगों कार्यालय की तरफ से लकड़ियों की व्यवस्था की गई है.