कड़ाके की ठंड से काँपा बरेली मंडल-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 115

कड़ाके की ठंड से कांप बरेली मंडल रविवार और सोमवार तापमान में काफी गिरावट रही वही लोगों का ठंड से बुरा हाल जगह जगह अलाव को जलते देखा गया नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों में भी यह सिलसिला जारी रहा खाकी वर्दी भी ठंड से बचने के लिए चौकी और थानों में आग जलाके सर्दी दूर करते हुए नजर आए वही ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की तरफ से लकड़ी की व्यवस्था की गई जिससे लोगों को कुछ सर्दी से राहत मिली वही नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां के लोगों कार्यालय की तरफ से लकड़ियों की व्यवस्था की गई है.

 

Share This Article
Leave a Comment