गौ सेवा से तीन साल पुराना लकवा 90 प्रतिशत हुआ ठीक-आंचलिक ख़बरें-आसिफ अली

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 99

 

चम्पावत के टनकपुर से एक अनोखा वाक्या सामने आया है जिसमे एक पैरालाज़ मरीज नें दावा किया है की तीन साल पुरानी बीमारी गौ सेवा करने से 90 प्रतिशत ठीक हो गई है

गौ सेवा करने से सुमित जोशी के जीवन में एक नया मोड़ आया है जिसकी सुमित नें उम्मीद छोड़ दी थी आपको बता दें सुमित जोशी तीन साल से लकवा जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहा था बीमारी के चलते सुमित नें अपना काफी इलाज करवाया लेकिन कहीं आराम नहीं मिला सुमित नें बताया मेरे दोनों हाथों में तीन साल से लकवा था जिसके चलते में और मेरा परिवार काफी परेशान रहता था हमने कई अस्पतालों में पैरालाज़ का इलाज करवाया लेकिन कहीं से भी आराम नहीं मिला तभी गौ सेवक योगेश पाण्डेय जी से मेरी मुलाक़ात हुई और उन्होंनो मुझे गौ माता पर पूर्ण विश्वास के साथ गौ सेवा करने का परामर्श दिया तभी से मैंने अपने जीवन में गौ सेवा को उतारा और रोज आवारा घूम रही गौ वंश को चारा देना और उनको अपने हाथों से स्पर्श करना सुरु कर दिया स्पर्श करने के कारण मेरे हाथों में झंझनाहट महसूस होती है ऐसा में लगातार एक महीने से करता आ रहा हु और इस एक महीने में ही मेरे हाथ 90 प्रतिशत ठीक हो गए है और अब मुझ मे उम्मीद जागी है की बहुत जल्द शतप्रतिशत पैरालीज़ जैसी गंभीर बीमारी से मुझे निजात मिल जाएगी
वही सुमित के बड़े भाई तारा दत्त जोशी नें बताया मेरा भाई पैरालीज़ की बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान था बहुत इलाज करवाया कहीं ठीक नहीं हुआ और जब से सुमित नें गौ सेवा करनी सुरु की तब से मेरा भाई अब ठीक हो रहा है वही तारा दत्त जोशी नें सभी को गौ सेवा करने की राय भी दी
वही प्रेरणादायक गौ सेवक योगेश पाण्डेय नें बताया जब सुमित मेरे पास आया था तो इसके दोनों हाथ काम नहीं करते थे तभी मैंने सुमित को गौ सेवा करने की राय दी और और समझाया की गौ सेवा के बहुत ज्यादा सकारात्मक परिणाम होते है और मेरी बात पर विश्वास करते हुए सुमित नें गौ सेवा करनी सुरु कर दी और आज इसके दोनों हाथ ठीक से काम काने शुरू हो गए है अगर ऐसे ही सुमित आगे भी करता रहेगा तो मुझे विश्वास है की बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जायेगा.

Share This Article
Leave a Comment