चम्पावत के टनकपुर से एक अनोखा वाक्या सामने आया है जिसमे एक पैरालाज़ मरीज नें दावा किया है की तीन साल पुरानी बीमारी गौ सेवा करने से 90 प्रतिशत ठीक हो गई है
गौ सेवा करने से सुमित जोशी के जीवन में एक नया मोड़ आया है जिसकी सुमित नें उम्मीद छोड़ दी थी आपको बता दें सुमित जोशी तीन साल से लकवा जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहा था बीमारी के चलते सुमित नें अपना काफी इलाज करवाया लेकिन कहीं आराम नहीं मिला सुमित नें बताया मेरे दोनों हाथों में तीन साल से लकवा था जिसके चलते में और मेरा परिवार काफी परेशान रहता था हमने कई अस्पतालों में पैरालाज़ का इलाज करवाया लेकिन कहीं से भी आराम नहीं मिला तभी गौ सेवक योगेश पाण्डेय जी से मेरी मुलाक़ात हुई और उन्होंनो मुझे गौ माता पर पूर्ण विश्वास के साथ गौ सेवा करने का परामर्श दिया तभी से मैंने अपने जीवन में गौ सेवा को उतारा और रोज आवारा घूम रही गौ वंश को चारा देना और उनको अपने हाथों से स्पर्श करना सुरु कर दिया स्पर्श करने के कारण मेरे हाथों में झंझनाहट महसूस होती है ऐसा में लगातार एक महीने से करता आ रहा हु और इस एक महीने में ही मेरे हाथ 90 प्रतिशत ठीक हो गए है और अब मुझ मे उम्मीद जागी है की बहुत जल्द शतप्रतिशत पैरालीज़ जैसी गंभीर बीमारी से मुझे निजात मिल जाएगी
वही सुमित के बड़े भाई तारा दत्त जोशी नें बताया मेरा भाई पैरालीज़ की बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान था बहुत इलाज करवाया कहीं ठीक नहीं हुआ और जब से सुमित नें गौ सेवा करनी सुरु की तब से मेरा भाई अब ठीक हो रहा है वही तारा दत्त जोशी नें सभी को गौ सेवा करने की राय भी दी
वही प्रेरणादायक गौ सेवक योगेश पाण्डेय नें बताया जब सुमित मेरे पास आया था तो इसके दोनों हाथ काम नहीं करते थे तभी मैंने सुमित को गौ सेवा करने की राय दी और और समझाया की गौ सेवा के बहुत ज्यादा सकारात्मक परिणाम होते है और मेरी बात पर विश्वास करते हुए सुमित नें गौ सेवा करनी सुरु कर दी और आज इसके दोनों हाथ ठीक से काम काने शुरू हो गए है अगर ऐसे ही सुमित आगे भी करता रहेगा तो मुझे विश्वास है की बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जायेगा.