वजीरगंज।बाइक सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से रुपयों भरा बैग लूट लिया। बैग में 80 हजार कैश बताया जा रहा है। इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं अन्य व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए हैं।
वजीरगंज निवासी व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता शुक्रवार सुबह गल्ला खरीदने के लिए बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दिसौलीगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी बाइक रुकवाई और तमंचा दिखाकर बैग लूट लिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिनावर के विजयनगला का चौथे दिन भी सर्राफ को लूटने वाले सर्राफा कारोबारी से सरेशाम हुई लूट की वारदात का खुलासा चौथे दिन शुक्रवार को भी नहीं हो सका है। इतना जरूर है कि अभी तक की जांच में यह तो सामने आया है कि बाइकर्स गिरोह लूट के बाद बिलहत रोड होता हुआ मूसाझाग की ओर भागा था। जिम्मेदारों का कहना है कि जांच जारी है जल्द ही लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे।