बदायूं ज़िले के शेखुपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक साइकिल सवार को डंपर ने रौंद दिया-आँचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

By
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 20 at 9.42.51 PM

 

जिस की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों ने इक्ट्टा होकर रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल मामला कादरचौक नौशेरा इलाके के शेखूपुर का है, जहां धमेई निवासी नेम सिंह यादव पुत्र भगवान दास शेव बनवाने चीनी मिल की ओर आए थे तभी पीछे से कादरचौक की आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलावाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई।

Share This Article
Leave a Comment