नरेंद्र शुक्ला
ऐतिहासिक कस्बे में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलेंगी सभी धर्मो के लोग होंगे शामिल
हरदोई
: बिलग्राम में 9 वी व 10वीं मुहर्रम पर शुक्रवार की शाम को मोहल्ला सुल्हाड़ा इमाम चोक पर लाल ताजिया उठाया गया उसके बाद सदर बजार होते हुए वापस इमाम चौक पर रक्खा गया जिसमे सीना जनी मातम करते हुए मौला अली को याद करते हुए मसीहा पढ़े गए नगर के मुहल्ला सैयदबाड़ा स्थित आग का मातम शुरू हुआ उसके बाद जुलूस निकलते हुए इमाम बाड़ा वापस आया इस मौके पर
बड़े इमाम बाड़े में रात भर चहल-पहल बनी रहे काफी तादाद में महिलाओं को जियारत करते हुए देखा गया जिन महिलाओं द्वारा मन्नत मुराद पूरी हुई अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक चढ़ावा चढ़ाया गया तबर्रुक के रुप में तकसीम किया गया आपको बताते चलें की 1400 सौ साल पहले हुई जंग में कर्बला में शाहिद हुए बहत्तर की याद में शनिवार को लगभग 3:00 बजे बड़े इमामबाड़े से 32 कहारों वाला ताजिया उठाया जाएगा जिसमे अंजुमन अजाए हुसैन और अंजुमन बज्मे हुसेनिया की ओर से ताजिएदारों द्वारा मातम किया।जाएगा जिसमे छुरी कमा आदि लगाए जाते है इमामबाड़े से निकलने के बाद जुलूस ऊपरकोट के पास पहुंचेगा जहां पर सफेद ताजिया उठाए लोग भी इसमें शामिल होंगे। यह सफेद ताजिया मुहल्ला मैदानपुरा से अंजुमन गुलामाने रसूल द्वारा निकाला जाता है जिसमे सीनाजनी और छुरियों के मातम करते हुए जुलूस मुहल्ला कटरा से होते हुए करबला पहुंचेगा जहां इसका समापन हो जाएगा उसके बाद बड़े इमामबाड़े में शामे गरीबा की मजलिस का आयोजन होता है बिलग्राम में शिया समुदाय के लोग छुरी से मातम कर खुद को लहूलुहान करेंगे इसके अलावा नगर से लेकर आसपास क्षेत्रों में क्षेत्रों में व आदि स्थानों पर भी गमगीन माहौल में ताजिया के जुलूस निकलेंगे