जोगिंद्र सिंह
बस्तली स्कूल में निसिंग थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बच्चों को किया जागरूक।
निसिंग/28जुलाई (जोगिंद्र सिंह)। बस्तली के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना निसिंग प्रभारी अजायब सिंह और पहचान सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अजायब सिंह, पहचान सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार और सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार को प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने प्रशासित पत्र भी दिया। थाना प्रभारी अजायब सिंह ने साइबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि पिछले सत्र में किरण तीन छात्रों का क्षेत्रीय कंपनी में चयन हुआ है जो कि विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
अजायब सिंह ने बताया कि साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियां जुटा लेते हैं। उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाते हैं। वो उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें। छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी पैदल चलें तो सड़क पर पीली व सफेद पेंट पट्टी के एक तरफ चलें और सड़क जेब्रा क्रासिग से ही पार करें। नियमों की पालना कर हम न केवल दुर्घटना से बच सकते हैं बल्कि दूसरों को भी इससे नियमों का पालन करने की सीख मिलेगी। आज के समय में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब भी अपना वाहन लेकर आएं तो हेलमेट अवश्य लगाकर चलाएं और वाहन के पूरे दस्तावेज भी अपने साथ रखें। साथ ही आपके अभिभावक भी अपना वाहन लेकर निकलें तो उन्हें भी इस बात के लिए जागरूक करें कि वह नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। कम उम्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। मौके पर संजीव कुमार, गुलशन कुमार, सुशील कुमार, सुभाष, ललिता, सुनीता, अनुपम, श्रुति, पिंकी, बाला देवी, संदीप कुमार और पूजा शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।