भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देश के सर्वश्रेष्ठ 10 पुलिस थानों में म.प्र. के 2 थानों को शामिल किया है। म.प्र. के बुरहानपुर अजाक थाना को तीसरा व श्योपुर के बरगवाँ थाना को दसवाँ स्थान मिला है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए दोनों जिलों के एसपी एवं थाना प्रभारियों को बधाई।
१० सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में म.प्र. के दो थाने शामिल-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
