केंद्र सरकार देश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया के मुताबिक, 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इस आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकलई वैक्सीन (corbevax) लगाई जाएगी। झाबुआ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राहुल गणावा ने बताया, मध्य प्रदेश शासन के द्वारा, बच्चों के टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। व जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ, 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का उनके विद्यालयों में जाकर, हमारी टीमों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। कल से हमारे समस्त पोर्टल प्वाइंटों पर भी, बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। डॉक्टर राहुल गणावा ने समस्त झाबुआ नगर वासियों, जिले वासियों से निवेदन किया, सभी अपने बच्चे, जो 12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के हैं, जो विद्यालय में पढ़ते हैं, अथवा नहीं पड़ते हैं, उन्हें अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर लेजाकर, टीका लगवाएं, और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें. यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, एवं निश्चित रूप से टीकाकरण के पश्चात, हमारे बच्चों में किसी भी प्रकार की कोरोना से संबंधित बीमारी नहीं होगी. हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे, हमारा झाबुआ स्वस्थ रहेगा, हमारा प्रदेश स्वस्थ रहेगा, हमारा देश स्वस्थ रहेगा। मेरा सभी से निवेदन है बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं।