विदिशा में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, शिकार के हथियार बरामद-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 08 at 4.02.23 PM 1

विदिशा। टाइगर फोर्स भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद ने सिरोंज बैरसिया रोड पर बहना खेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने विदिशा के सिरोंज से तेंदुए का शिकार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है डीएफओ राजबीर सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों को रोककर टीम ने जब पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ.WhatsApp Image 2022 02 08 at 4.02.24 PM
तलाशी में क्या चीजें बरामद हुई
तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुए की खाल, तेंदुए के पंजे और 3 नग जंगली सूअर के दांत भी मिले हैं. पूछताछ के बाद इनके पास घर से जंगली सूअर का मांस वन प्राणी के कांटे 28 नग शिकार में उपयोग होने वाले फंदे साथ ही बल्लम भी मौके से मिला है. दोनों आरोपियों को होशंगाबाद विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
तेंदुए की खाल को सिरोंज के जंगल में छुपाया
आरोपियों ने तेंदुए के शिकार के बाद उसके खाल को निकालकर सबको सिरोंज के जंगल में छुपाया था. जिसे स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद किया गया. उनके पास से एक मोबाइल और दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. मामले में सिरोंज निवासी बागरुनाथ और आरोन निवासी मोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वन प्राणी अधिनियम धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।WhatsApp Image 2022 02 08 at 4.02.23 PM

Share This Article
Leave a Comment