राजेंद्र राठौर
झाबुआ । पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ के सरंक्षक विद्याराम शर्मा को पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश को उप प्रान्ताध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा उनके उप प्रान्ताध्यक्ष बनने के बाद प्रथम झाबुआनगर आगमन पर पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा बस स्टेंट चैराहे पर पेंशनर्स साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।श्री शर्मा का स्वागत रंग गुलाल, एवं पुष्प मालाओं से परम्परागत तरिके से किया गया तथा ढोल बाजों के साथ उन्हे जुलुस के रूप में थांदला गेट स्थित जिला पेंशनर्स कार्यालय ले जाया गया । पेंशनर्स कार्यालय में श्री शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया । डा. के के त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अरविन्द व्यास , उपाध्यक्ष सुभाष दुबे, पुरूषोत्तम ताम्रकार, फुल पगारे, ने शर्मा को बधाईया देते हुए उनकी पेंशनरों के लिये अहम भूमिका निभाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर भेरूसिंह सोलंकी,रूपसिंह खपेड बहादूरसिंह चैहान, गोपालसिंह चैहान, निरन्जरसिंह सहित बडी संख्या में पेंशनरों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।