विजय सिंह राजा पवार जिला महामंत्री नियुक्त

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 43910 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
_______
जिलेभर के कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई
_______
झाबुआ: पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका के निर्देशानुसार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ने जिले के युवा नेता विजय सिंह राजा पवार को जिला युवक कांग्रेस झाबुआ का जिला महामंत्री नियुक्त किया है
नियुक्त होने के पश्चात राजा पवार ने बताया कि आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों वहीं भाजपा के क्रियाकलापों को युवाओं के समक्ष उन्हें अवगत कराया जाएगा शीघ्र ही बूथ लेवल पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना को मूर्त रूप देंगे एक बूथ पांच यूथ की कार्यशैली को शीघ्र अंजाम देंगे
इनकी नियुक्ति पर जिले भर के कांग्रेस नेताओं विधायक वीर सिंह भूरिया बाल सिंह मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर पूर्व विधायक जेवियर मेडा कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबर हेमेंद्र बबलू कटारा जितेंद्र सिंह राठौर आशीष भूरिया शंकर सिंह भूरिया गौरव सक्सेना जितेंद्र शाह करीम शेख वसीम सैयद गोपाल शर्मा गोलू कुरैशी की लू भूरिया दरियाव सिंगार कैलाश डामोर माथी यास भूरिया दीपू डोडिया आनंद वास्केल प्रताप परमार शाहरुख खान अमन शेख आदि नेताओं ने बधाई देते हुए प्रदेश एवं जिले के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है

Share This Article
Leave a Comment