सत्येंद्र बर्मन
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत खंदबारा के अंतर्गत ग्राम सहारनपुर से सदमा रोड आर्य द्वारा बनवाया गया है जिसका कारण लगभग 15 वर्ष पूर्व चालू कराया गया था इसमें विभाग के द्वारा राशि का पूर्णता दुरुपयोग किया गया है एवं विभाग के इंजीनियर एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा राशि का बंदरबांट कर लिया गया है बता दें कि रोड में कुछ पुलिया का निर्माण भी कराया जाना था जिसमें खाली पाइप डालकर छोड़ दिया गया है ना तो रोड का कार पूरा कराया गया ना तो पुलिया का कार्य पूरा कराया गया अभी भी कार जैसे का तैसा पड़ा हुआ है जबकि रोड मे लगभग दो से 3 गांव के लोगों का आवागमन है साथ में कि स्कूल भी है जहां बच्चे स्कूल जाते हैं उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.