कटनी मध्य प्रदेश में ध्वस्त रोड से ग्रामीण परेशान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
fgk

सत्येंद्र बर्मन

मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत खंदबारा के अंतर्गत ग्राम सहारनपुर से सदमा रोड आर्य द्वारा बनवाया गया है जिसका कारण लगभग 15 वर्ष पूर्व चालू कराया गया था इसमें विभाग के द्वारा राशि का पूर्णता दुरुपयोग किया गया है एवं विभाग के इंजीनियर एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा राशि का बंदरबांट कर लिया गया है बता दें कि रोड में कुछ पुलिया का निर्माण भी कराया जाना था जिसमें खाली पाइप डालकर छोड़ दिया गया है ना तो रोड का कार पूरा कराया गया ना तो पुलिया का कार्य पूरा कराया गया अभी भी कार जैसे का तैसा पड़ा हुआ है जबकि रोड मे लगभग दो से 3 गांव के लोगों का आवागमन है साथ में कि स्कूल भी है जहां बच्चे स्कूल जाते हैं उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Share This Article
Leave a Comment