मनीष गर्ग खबर सतना
सतना जिला अस्पताल की स्त्री रोग चिकित्सक डॉक्टर भूमिका जगवानी के पति, डॉक्टर मनोज जगवानी का स्कूटी से सुनसान इलाके में स्टॉफ नर्स के साथ जाकर, किसी चीज के जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। सीएमएचओ ने मामले को संज्ञान में लेकर कहा, जांच के लिए टीम गठित आज करेंगे. सिंधी कैंप निवासी डॉक्टर मनोज जगवानी गुरुवार शाम हवाई पट्टी के नजदीक कुछ जलाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ लोग नर्स को संदिग्ध सामग्री जलाने से रोक रहे है। स्थानीय लोगों के सवाल पर डॉक्टर जगवानी पहले घर का कचरा और बाद में बायोमेडिकल वेस्ट जलाने
की बात कहते सुने जा रहे हैं। सवाल-जवाब के बीच डॉक्टर मनोज जगबानी जल्दबाजी में स्कूटी स्टार्ट कर नर्स को बैठाकर मौके से चले जाते हैं। सीएमएचओ डॉक्टर एलके तिवारी ने आंचलिक ख़बरें के ब्यूरो मनीष गर्ग को बताया कि, आज कमेटी गठित करेंगे. वायोमेडिकल वेस्ट भी जलाया नहीं जाना चाहिए।