25 वर्षीय युवा Vivek Sharma ने किया नगर का नाम रोशन
भितरवार – कहते है शहर छोटा हो या बड़ा मायने नहीं रखता लेकिन जब शहर से कोई प्रतिभा बाहर निकलकर अपने नगर और परिवारजनों का नाम गौरवान्वित करे तो ये बहुत बड़ी बात होती है ऐसे ही ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र से कई प्रतिभाएं बाहर निकलकर आयी और विभिन्न शासकीय पदों पर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने नगर का नाम रोशन किया इसीक्रम में नगर के 25 वर्षीय युवा ने फार्मशिष्ट वर्ग 2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे मध्यप्रदेश में 14 वी रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है
बता दे कि नगर के वार्ड नं 10 में रहने वाले चतुर्भुज शर्मा (मस्तूरा वाले ) के पुत्र Vivek Sharma ने फार्मशिष्ट ग्रुप 2 की परीक्षा के लिए मार्च 2023 में आवेदन किया था जिसकी परीक्षा 25 जून 2023 को भोपाल में आयोजित हुई और परीक्षा का परिणाम 13 फरवरी 2024 को आया जिसमे नगर के युवा Vivek Sharma ने मध्यप्रदेश में 14वी रैंक हासिल की जिसके चलते वो अपनी सेवाएं संचालनालय स्वास्थ सेवाएं भोपाल में देंगे उनके चयन होने पर उनके परिवारजनों ने विवेक का मुंह मीठा कराया और मिठाई वितरित की जिस पर परिवारजनों सहित अन्य समाज सेवियों , रिश्तेदारों एवं उनके मित्रों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है |
वहीं Vivek Sharma ने बातचीत करते हुए बताया कि इंसान को मेहनत करना चाहिए और जिस विषय मे उसकी रुचि हो वहां मेहनत और लगन के साथ तैयारी करें सफलता आपके कदमों को चूमेगी मेरे माताजी पिताजी के आशीर्वाद और बड़े भाई के मार्गदर्शन से आज मेरा परीक्षा में चयन हुआ है जिसका श्रेय मेरे माता पिता और मेरे गुरुजी को है जिन्होंने मेरा उत्साहवर्धन किया और समय समय पर मेरा मार्गदर्शन किया ।
के के शर्मा भितरवार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre