नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनू द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान मंडल के अध्यक्ष विजय हिंद जालिमपुरा ने बताया कि जिला युवा अधिकारी मंगल राम जाखड़ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू के निर्देशानुसार जिले के मंडावा उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी ब्लॉक में कच्ची बस्तियों में रहने वाले घुमक्कड़ एवं जरूरतमंद आदिवासियों को नेहरू युवा केंद्र के मंडावा से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेंद्र भाटी, उदयपुरवाटी से सुनीता स्वामी एवं खेतड़ी से पूनम जेवरिया ने आदिवासी एवं जरूरतमंदों की बस्ती में जाकर उन्हें भोजन करवाया तथा साबुन, फल, मास्क और सेनेटाइजर भेंट किए। साथ ही विश्व आदिवासी दिवस की थीम सबको साथ लेकर चलें के तहत उन्हें लोकतंत्र में अपने अधिकारों की जानकारी दी गई तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर, कोरोना हेल्पलाइन नंबर, अग्निशमन हेल्पलाइन नंबर और पुलिस हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई साथ ही उनके बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने एवं समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़े के तहत इन कच्ची बस्तियों में स्वयंसेवकों के द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई की गई एवं वहां के निवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।