लड़किया निडर होकर करे Vote
मलीहाबाद। लखनऊ में आज ‘लड़की निडर, करे Vote की फ़िकर’ रेड ब्रिगेड लखनऊ की टीम और ऐमरेन फाउंडेशन के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा हैं। इसमें लडकियों को Vote की महत्त्वता बताई जा रही हैं। साथ अट्ठारह वर्षीया छात्राओं को आपना एक क़ीमती वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 11 दिसम्बर को रेड ब्रिगेड की टीम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज-शाहमीना रोड और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज-विकास नगर पहुंची।
Vote की महत्त्वता के साथ लडकियों को Self Defense की ट्रेनिंग भी दी गई
चल रहे अभियान में Vote की महत्त्वता के साथ लडकियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई। रेड ब्रिगेड टीम सदस्य पूजा जी ने लडकियों को निडर होकर Vote देने की सलाह दी। कॉलेज की छात्राओं ने इस पूरे कार्यक्रम में आपनी भागेदारी निभाई और ट्रेनिंग देखकर आपनी रक्षा खुद करने का संकल्प लिया। रेड ब्रिगेड की टीम की संस्थापिका ऊषा जी ने छात्राओं को “Self Defense” का प्रशिक्षण भी दिया, और “सभी लड़कियों/शिक्षकों को आत्मरक्षा के लिए जागरुक किया”। जिसमें वहां की छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस चल रहे अभियान के दौरान दोनों विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी जी और अमिता राय जी ने अपनी भूमिका निभाई और लडकियों का हौसला बढ़ाया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि आई 181 की प्रशासनिक हेड अर्चना सिंह जी ने छात्राओं को 181 की महत्त्वता बताई साथ ही उन्हें 181 किस तरह से लडकियों की मदद करता हैं इसके बारे में बताया। वहीं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि रही लखनऊ फिल्म फोरम की सीईओ साहिबा तुलसी जी। जिन्होंने छात्राओं को Vote के बारे में बताया और उन्हें वोट देने के लिए जागरूक किया। इस अभियान में रेड ब्रिगेड टीम के सदस्य मानसी सिंह, शिवम, लक्ष्मी, अन्नू, दीपक, खुशी, काजल, पूजा मौजूद रहे।
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:गले (Throat ) में खराश की समस्या के मुख्य कारण क्या हो सकते है आइये जानते