Voter Awareness Program: मोहना में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कठपुतली कार्यक्रम दिखाकर लोगो को किया गया जागरूक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Voter Awareness Program: मोहना में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कठपुतली कार्यक्रम दिखाकर लोगो को किया गया जागरूक
Voter Awareness Program भितरवार। भितरवार विधान सभा स्तरीय Voter Awareness कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद मोहना में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।  कठपुतली पर आधारित नाटक,मतदाता शपथ, जागरूकता रैली का शनिवार को आयोजन किया गया।

Voter Awareness Program के तहत रैली निकाली गई

मोहना बस स्टैंड से रैली प्रारंभ की गई जो बड़े उत्साह के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची जहां समापन किया गया। मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई व लोगो को मतदान को लेकर जागरूक किया गया। रैली के दौरान स्कूली छात्र छात्रा हाथों मे तख्ती लिए हुए थे, जिसमें मतदान के प्रति जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हुए थे।
Voter Awareness Program: मोहना में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कठपुतली कार्यक्रम दिखाकर लोगो को किया गया जागरूक
मतदान शत प्रतिशत करने की शपथ दिलाई गई। अनेक लोगों ने पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर नगर पालिका, शिक्षा विभाग, महिला एवं बालविकास विभाग, समेत अनेक समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल थे। रैली मे स्कूली छात्र छात्राओ एवं युवा मतदाताओ ने बढ़ चढ़ का भाग लिया!
सर्वप्रथम लोगो को Voter Awareness करने के उद्देश्य से पंडाल में टीम द्वारा कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया! जिसमे सब मिल डाले वोट गायन के साथ कटपुतली का खेल दिखाया गया! सहायक नोडल अधिकारी सीएमओ  ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मती रुचिका चौहान के निर्देशन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव समाधियाँ के मार्गदर्शन मे मोहना नगर क्षेत्र मे स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने के लिए रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया!
आयोजन मे लगभग 1700  से भी अधिक लोगो ने भाग लिया, इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओ एवं युवा मतदाताओ मे बहुत उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश चौरसिया, बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव, बीईओ सीताराम डंडोतिया, सीडीपीओ ज्ञानेंद्र शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी अमित गुप्ता, रामचंद्र चिरगैया, राकेश सिकरवार, शक्तिधर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment