District Magistrate की उपस्थिति में मतदान तैयारी एवं एसओपी की हुई समीक्षा बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read

लोकसभा निर्वाचन -2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए District Magistrate द्वारा की गई समीक्षा बैठक

चित्रकूट:– लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रेक्षक वी कलाईराशि की अध्यक्षता में एवं पुलिस प्रेक्षक जय विश्वास, व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती, District Magistrate जिला/ निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में आज जनपद चित्रकूट में मतदान तैयारी एवं एसओपी कि समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

District Magistrate ने स्लाइड के माध्यम से पोलिंग स्टेशन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, कैश सीजर, वल्नरेबल/ क्रिटिकल पोलिंग बूथ, अंतर राज्य /अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर चेक पोस्ट, चेक पोस्ट /बैरियर आदि बिंदुओं पर प्रेक्षक महोदयों को विस्तृत जानकारी दी। District Magistrate ने कहा कि जनपद चित्रकूट में 20 मई 2024 को मतदान है।

भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार सभी थानाध्यक्षों व पुलिस फोर्स के साथ बैठक किया जा रहा है District Magistrate ने बताया कि जनपद में 851 पोलिंग स्टेशन है सभी पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया कि जनपद में 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 21 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल भी पोलिंग बूथ पर मुस्तैद रहेंगे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

District Magistrate
पुलिस प्रेक्षक जय विश्वास ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्रधिकारी जो लोग बूथ पर रहेंगे वहां पर साफ सफाई, पानी व शौचालय आदि व्यवस्था संबंधित अधिकारी से इसको सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों का जिन सड़कों से आवागमन हो वह सही होनी चाहिए किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी से पहले ट्रैफिक का भी निरीक्षण करें तत्पश्चात गाड़ियों को निकाले ।

व्यय प्रेक्षक ने कहा कि जिस चेक पोस्ट पर चेक किया जा रहा है उन टीमों द्वारा वीडियो ग्राफी से भी शूट व वॉइस रिकॉर्डिंग भी करते रहें उन्होंने कहा कि चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग करते रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशाओं द्वारा मेडिकल किट व ओआरएस घोल बूथ पर रखा जाएगा इसके साथ ही साथ व्हीलचेयर व एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अंतरराज्यीय / अंतर जनपदीय बॉर्डर की शराब दुकानें व अन्य मंदिरा दुकानें 18 मई 2024 को शाम 6 बजे से बंद होकर मतदान समाप्ति 20 मई 2024 तक बंद रहेगी । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि सभी बसें,व छोटे वाहन 18 मई को चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में उपलब्ध रहेगी।

District Magistrate

District Magistrate ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि कहीं भी लाइन ऑर्डर कि समस्या नहीं होनी चाहिए अभी से ही देख ले, मतदान समय से शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि सुबह का समय भीड भरा होता है तो जल्द से जल्द मतदान कराएं इसमें पुलिस कार्मिक भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर पहले पुलिस कर्मी किसी को रोके नहीं चिन्हित करने वाले ही रोकेंगे अगर कुछ लगता है कि सही नहीं है तो पीठासीन अधिकारी को सूचित करें । उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एपिक कार्ड रहना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन बूथ में प्रवेश नहीं होना चाहिए इसका साइन बोर्ड भी लगवाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, कर्वी सौरभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमोद मिश्रा चित्रकूट

                                                                                                                                चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Mission Shakti अभियान के तहत एण्टी रोमियों टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थलों में किया भ्रमण

Share This Article
Leave a Comment