तुलाई का रेट बढ़वाने को लेकर पल्लेदार बैठे धरने पर – आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 11

तुलाई का रेट बढ़ाने पल्लेदार तुलाई बन्द कर केंद्र बेठ गए धरने
एसडीएम थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या सुनी समाधान का दिया आश्वासन
तेंदूखेड़ा धान उपार्जन केंद्र पर अचानक पल्लेदार धरने पर बैठ गए और पल्लेदार तुलाई सिलाई भरवाए उठाव कार्य मैं राशि कम मिलने से नाराज थे जिन की समस्याएं खरीदी प्रबंधन के द्वारा नहीं सुने जाने पर आज तुलाई बन्द करके धरने पर बैठ गये पल्लेदार ने खरीदी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी मेहनत का उचित मेहनताना नहीं मिलने की बात करें सूचना मिलते मंडी पहुची एस डी एम तहसीलदार धरने स्थल पर पहुंचकर पल्लेदारों के समस्या सुनी और समस्या समाधान का आश्वासन देने के तत्पश्चात पल्लेदार काम पर लौटे और तुलाई कार्य शुरू किया गया.
तुलाई का रेट बढ़वाने को लेकर पल्लेदार बैठे धरने पर

Share This Article
Leave a Comment