तुलाई का रेट बढ़ाने पल्लेदार तुलाई बन्द कर केंद्र बेठ गए धरने
एसडीएम थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या सुनी समाधान का दिया आश्वासन
तेंदूखेड़ा धान उपार्जन केंद्र पर अचानक पल्लेदार धरने पर बैठ गए और पल्लेदार तुलाई सिलाई भरवाए उठाव कार्य मैं राशि कम मिलने से नाराज थे जिन की समस्याएं खरीदी प्रबंधन के द्वारा नहीं सुने जाने पर आज तुलाई बन्द करके धरने पर बैठ गये पल्लेदार ने खरीदी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी मेहनत का उचित मेहनताना नहीं मिलने की बात करें सूचना मिलते मंडी पहुची एस डी एम तहसीलदार धरने स्थल पर पहुंचकर पल्लेदारों के समस्या सुनी और समस्या समाधान का आश्वासन देने के तत्पश्चात पल्लेदार काम पर लौटे और तुलाई कार्य शुरू किया गया.
तुलाई का रेट बढ़वाने को लेकर पल्लेदार बैठे धरने पर
तुलाई का रेट बढ़वाने को लेकर पल्लेदार बैठे धरने पर – आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन
Leave a Comment
Leave a Comment