बैरसिया में गौशाला में पाई गई बड़ी संख्या में मृत मवेशिया हिंदू संगठनों ने किया हंगामा कलेक्टर ने दिया आश्वासन।
बैरसिया बसई स्थित गौ सेवा भारती गौशाला में बड़ी संख्या में गायों के मृतक होने का मामला सामने आया है। बसई वार्ड नंबर 2 स्थित इस गोशाला में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें गायों को लेकर लापरवाही करने के मामले सामने आते रहे हैं। उसी के चलते आज हिंदू संगठनों को सूचना प्राप्त हुई की बैरसिया के बसई स्थित गौशाला में सैकड़ों की संख्या में मृत गायों की होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया जिसके बाद में बैरसिया पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। वही हिंदू संगठनों ने गौशाला संचालक पर लगाए गंभीर आरोप हिंदू संगठनों का कहना है कि यहां पहले भी कई बार ऐसे ही मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें कोई सुनवाई नहीं हुई और यहां पर गायों को को लेकर कई गंभीर आरोप संचालक पर लगाए गए हैं। वही गौशाला के अंदर और बाहर कई गायों का मृत्यु होना पाया गया एवं गौशाला मैं गायों को एक कुए के अंदर भी डाला गया है जिसमें बड़ी संख्या में गाय पाई गई।