छ्परा दो दिन पूर्व एक व्यवसायी से लूट की घटना के उदभेदन के लिए एक टीम गठित की गयी थी.गठित टीम को लूट की नीयत से एकमा थाना अंतर्गत चक्की के आगे सड़क पर खड़े तीन अपराध कर्मी दिखें. जिन्हे पुलिस ने अवैध हथियार, गोली एवं बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी हरिकिशोर राय आरक्षी अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को को दी ।राय ने बतया कि एकमा थाना और दाउदपुर थाना के संयुक्त अभियान से ये अपराधी पकड़ में आये जिसमे अपराधी अनुभव कुमार सिंह दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वही रोहित कुमार महतो और शैलेश माझी एकमा थाना क्षेत्र का निवासी है.
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में 12 जनवरी को हुए हैं एक व्यवसाई से लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटे गए पैसे, बैग, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल बरामद किया है.एकमा थाना अंतर्गत नौतन से माने जाने वाली सड़क पर एक व्यवसाई से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान इन तीनों अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है.अपराधी अनुभव कुमार सिंह के पास से 25 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक देसी कट्टा, दो गोली और एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं अपराधी रोहित कुमार के पास से 20 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक मोबाइल, खोखा, लूट का बैग एवं ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. अपराधी शैलेश मांझी के पास से 16 हज़ार रुपया नगद बरामद किया गया है.। वही लूट कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की छापेमारी चल रही है।
व्यवसायी से लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment