के के शर्मा
जगह जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत —
अखिल भारतीय धोबी महासंघ के द्वारा धोबी रजक समाज के जननायक, राष्ट्रीय संत गाडगे जी महाराज की जयंती के अवसर पर, रविवार को नगर में चल समारोह बड़े ही धूमधाम से निकाला गया । इस अवसर पर रविवार की दोपहर, नगर के वार्ड क्रमांक 6 रेस्ट हाउस के सामने से चल समारोह भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में निकाला गया. जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव उपस्थित रहे । उक्त चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ नगर के मेन तिराहे पर पहुंचा जहां नगर वासियों ने पुष्प वर्षा का जगह जगह चल समारोह का स्वागत किया । जहां से समारोह अंदर बस्ती होता हुआ खेड़ापति माता मंदिर वार्ड क्रमांक 14 पहुंचा और उक्त चल समारोह का पूजा अर्चना कर समापन किया गया ।