प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत मऊ विकास खंड कार्यालय मऊ में कई वर्षों से वहां के सामुदायिक शौचालय में तारा लगने के कारण ब्लॉक में आने वाले कई ग्रामों के लाभार्थी या कागजी काम कराने वाले बहुत से पुरुष और महिलाएं यहां अपने ग्राम सचिवों के पास कार्यालय में काम के लिए आते हैं। मऊ ब्लाक में 2017 में समुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया लगभग 5 वर्ष को हो गए राकेश चंद्र शुक्ला खंड विकास अधिकारी के समय 17 ,18 की योजना के तहत बहादुर शेख ठेकेदार ने काम करवाया लाखों में पैसा खर्च भी हुआ । लेकिन आज कई वर्षों से ब्लॉक के दो हैंडपंप खराब हैं । एडीओ पंचायत कार्यालय में लगे ठंडे पानी की मशीन 2 वर्ष से खराब है । यहां ब्लॉक के सचिव सहित कई कर्मचारी ब्लॉक के बाहर से पानी पीने वह यूज करने के लिए लाते हैं हाल ही में वर्तमान वीडियो श्रवण प्रसाद गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि ताला क्यों लगा है मैं नहीं जानता कहो तो मै नया यूरेनल लगवा दूंगा ।लेकिन जब से ब्लॉक में अर्बन रूरल की बिल्डिंग बन रही है महिलाओं के तरफ का ताला खोल दिया गया है। लेकिन पुरुष साइड का ताला लगे 6 वर्ष पूरे होने वाले हैं और अब यह देखना है कि ब्लॉक में बना शौचालय यूज होगा या अपने आप ध्वस्त हो जाएगा। आखिरकार सरकारी योजनाओं में सरकार पैसा देती है और यह किसके कारण यूज़ नहीं हो पाते हैं यह मामला स्वयं सरकार संज्ञान में ले तो विकास की धारा बहने लगे।
मऊ ब्लाक में पानी और शौचालय की व्यवस्था अपूर्ण
Leave a Comment
Leave a Comment