नहर काटने वालों पर तावान लगाकर क्षति की वसूली 4 गुना की दर से की जायेगीः- वर्मा
नरेंद्र शुक्ला
हरदोई, जुलाई
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना राजकुमार वर्मा ने जनपद के किसानों से कहा है कि नहर का पानी आपकी फसलों की सिंचाई के लिए ही है, परन्तु पानी बहूमूल्य है तथा खेतों में पानी कुलाबों से ही लें और संभावित कटिंग स्थलों के किसान कटिंग रोकने में सहयोग करें।
श्री वर्मा ने कहा कि नहर कटिंग होने नहर बन्द हो जाती है और किसान भाईयों को परेशानी होने के साथ आस-पास के लोगों फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो जाती है वहीं दूसरी तरफ आगे के किसानों को पानी नहीं मिल पाता और कटिंग बंधवाने में राजकीय धन की बर्बादी होती है। उन्होने कहा है कि नहर किसी भी दशा में न काटे और नहर काटने की जानकारी मिलने पर सम्बन्धित लोगों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ तावान लगाकर क्षति की वसूली 4 गुना की दर से की जायेगी तथा तावान की कार्यवाही नहर काटने वाले किसानों के जिन किसानों के खेतों में कटिंग पानी जायेगा उन पर भी की जायेगी।