शार्ट सर्किट से आग लगने पर नष्ट हुई गेंहू की फसल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

अश्विनी श्रीवास्तव
मऊ, चित्रकूट। शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों से आग लगने से दो बीघे की गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। इस दौरान ग्रामीणो द्वारा सामूहिक प्रयास कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गुइंया खुर्द गांव के निवासी विमल कुमार पुत्र उमाशंकर के खेत में गेंहू की फसल पककर तैयार खडी थी। बुधवार को अचानक खेत के उपर से गुजरी विद्युत तारों के आपस में स्पर्श होने पर निकली चिंगारियों के गिरने से फसल में आग लग गई। यह देखकर आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने सामूहिक प्रयास कर आग पर नियंत्रण पा लिया। इसके चलते कोई जन हानि और पशु हानि नहीं हुई, किन्तु विमल कुमार की लगभग दो बीघे की फसल जल कर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने अग्नि काण्ड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने की बात कही है।

Share This Article
Leave a Comment