चौकीदारों को मिली Winter Kit गांवों की सुरक्षा बढ़ायेगी
मलिहाबाद, लखनऊ।थाना मलीहाबाद क्षेत्र के सजग प्रहरी के रूप में गांवों की सुरक्षा करने वाले 4 दर्जन से अधिक चौकीदारों को एसीपी वीरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने Winter Kit का वितरण किया।ठंड, गर्मी या बरसात हो लेकिन गांवों की सुरक्षा 24 घंटे चौकीदार निहत्था करते है।
नवम्बर माह समाप्ति पर है, और ठंडक ने दस्तक दे दी है। चौकीदारों की मेहनत को देखते हुए एसीपी वीरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में मंगलवार को थाना क्षेत्र के करीब 4 दर्जन चौकीदारों को Winter Kit (जूता, कम्बल, साफा व जैकेट) देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज कुंवर वीर विक्रम, सिपाही विशाल कुमार सहित थाने का अन्य स्टाफ व क्षेत्र के चौकीदार मौजूद रहे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :Shri Nitin Gadkari ने Silkyara Tunnel में फंसे 41 मजदूरों के सफल बचाव अभियान पर जताया आभार
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ