World Consumer Rights Day: 15 मार्च विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस विशेष रूपमनाया जायेगा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
World Consumer Protection Day: 15 मार्च विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस विशेष रूपमनाया जायेगा

World Consumer Rights Day: कोई भी राष्ट्र उस देश के कानूनों तथा संविधान से महान् नहीं बनताजन आंकाक्षा ऊर्जा और सतत् प्रयास राष्ट्र को महान बनाते हैं।” उक्त उद्गार बहुत पहले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने प्रगट किया था। शासन प्रशासन भी अब उपभोक्ता हितों की ओर सजग हो रही है। भारतीय संसद ने भारतीय संविधान की मर्यादा में अनेकों अधिनियमों को निर्माण किया है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 भारतीय संसद की एक महत्वपूर्ण देन है।

World Consumer Rights Day: 15 मार्च विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस विशेष रूपमनाया जायेगा

 

Consumer समुचित सतर्कता से अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं

Consumer संरक्षण अधिनियम पूर्व  प्रचलित कानूनों से अधिक क्रांतिकारी तथा प्रगतिशील हैं। वैसे इस कानून के हमारे देश में प्रभावी होने के पूर्वविश्व के अनेक देशों जैसे अमेरिकाइंग्लैडआस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में इस प्रकार के कानून प्रभावशील हैं। वर्तमान कानून जिसे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 (क्रमांक- 68 ) नाम दिया गया हैं इसका मुख्य उदेश्व उपभोक्ताओं को संरक्षण प्रदान करना है।

इस कानून में Consumer कौन है परिभाषित है। उपभोक्ता में वस्तुओं तथा सेवाओंदोनों के उपभोक्ता सम्मिलित हैं। वस्तुओं के संबंध में उपभोक्ता से तात्पर्व ऐसे व्यक्ति से हैजो प्रतिफल का भुगतान करके या उसको भुगतान का वचन देकर माल कब करता है। यह अधिनियम सेवाओं के उपभोक्ताओं को भी संरक्षण प्रदान करता है।

सेवाओं के मामले में उपभोक्ता से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से हैजो प्रतिफल का भुगतान करके या उसके भुगतान का वचन देकर या उसका आंशिक भुगतान करके अथवा आंशिक भुगतान का वचन देकर किसी सेवा को किराये से लेता है। इस प्रकार इस अधिनियम की सीमा में वे सभी वस्तु और सेवाएं आती है जिनसे उपभोक्ता सीधे तौर पर जुड़ा हुआ हैं।

अधिनियम का विस्तार अत्यंत व्यापक है। मूलतः यह कानूनजब तक केन्द्रीय शासन किन्ही वस्तुओं अथवा सेवाओं को विशेष छूट नहीं देता हैअपनो परिसीमा में सभी वस्तुओं तथा सेवाओं पर लागू होता है। निजीसार्वजनिक तथा सहकारी सभी क्षेत्र में इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं। यह कानून उपभोक्ता को संरक्षण का अधिकारऐसी वस्तुओं के विपणन के विरुद्ध जो जीवन तथा संपत्ति के लिये हानिकारक होप्रदान करता है।

आज के हमारे बाजार व्यापक तथा व्यवहार तीनों अधिकांशतः मध्वाचारोंकपट तथा छलावे से भरे हैं। यह कानून वस्तु की गुणवत्तामात्राक्षमताशुद्धता तथा मूल्य के बारे में उपभोक्ता को जानने का अधिकार प्रदान करता है। प्रतिस्पर्धा मूल्यों पर माल की विभिन्न किस्मों को सुलभ देता है। कराने का अधिकार भी यह कानून।

इस कानून में पहली बार वह व्यवस्था की गई है कि, Consumer की शिकायत की विधिवत् सुनवाई के पश्चात उसके हितों को समुचित रूप से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। अब Consumer को अनुचित व्यवहारअनुचित शोषण के विरुद्ध क्षतिपूर्ति का अधिकार प्राप्त है।

Consumer में उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता लाने के लिये इस कानून के प्रावधानों को सरल भाषा में प्रचार-प्रसार के माध्यमों से आम आदमी को जानकारी देना आवश्यक है। इस अधिनियम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अब किसी शोषितपीड़ितठगे गये उपभोक्ता को शासन तंत्र के किसी विभाग से शिकायत करने की आवश्यकता नहीं है

अब यदि Consumer को किसी माल की या सेवा की प्रमाणिकताविशुद्धतापरिमाण अथवा मूल्य संबंधी कोई शिकायत है तो वह क्षतिपूर्ति के लिये तत्संबंधी अधिकारिता रखने वाले जिला फोरमराज्य आयोग अथवा राष्ट्रीय आयोग में अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। इस कानून की विशेषता यह है कि इसमें Consumer की शिकायतों को शीघ्र सरलतरीकों सेकम से कम खर्चे तथा समय में दूर करने की व्यवस्था है।

शिकायतकर्ता को कोई न्याय शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। शिकायत संबंधित अर्धन्यायिक मंडल के समक्ष उसके कानूनी क्षेत्राधिकार के अनुसार प्रस्तुत की जा सकती है। शिकायत करने वाला कोई भी उपभोक्ता हो सकता है। उपभोक्ता का संगठन केन्द्रीय शासनराज्य शासनअथवा संघराज्य प्रशासन भी हो सकता है। शिकायत किसी व्यापारी के अनुचित व्यवहारक्रय किये गये माल की कीमत से अधिक वसूली गई होके संबंध में भी हो सकता है।

Products की उचित गुणवत्ता डगमगा चुकी हैं फिर चाहे क्यों न आप अच्छे मूल्य दे 

इस कानून में जो त्रिस्तरीय तंत्र की व्यवस्था हैउसकी अधिकारिता के आधार पर माल अथवा सेवा का मूल्य तथा क्षतिपूर्ति की राशि यदि एक लाख से कम हैतो शिकायत जिला फोरम में दायर की जा सकती है जो राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित है। शिकायत उसी जिला फोरम के समक्ष दायर जा सकती है। जहां शिकायत का कारण पैदा हुआ अथवा विरोधी पक्षकार निवास करता है। यदि माल अथवा सेवाओं का मूल्य तथा क्षतिपूर्ति के लिये मांगी गई राशि एक लाख से अधिक है तथा दस लाख से कम है तो शिकायत अधिसूचति राज्य आयोग के समक्ष की जा सकती है।

और यदि क्षतिपूर्ति की याचिका राशि दस लाख से अधिक है तो शिकायत राष्ट्रीय आयोगनई दिल्ली के समक्ष दायर की जा सकती है। इस कानून में यह व्यवस्था है कि शिकायत व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा भेजी जा सकती है। शिकायत करते समय शिकायतकर्ता अपना नाम तथा सही पताविरोधी पक्षकार का नाम तथा पताशिकायत के संबंध में तथ्यआरोपों का यदि कोई दस्तावेजी समर्थन है तो उसे संलग्न कर दें। तथा क्या राहतें चाहते हैंउसका उल्लेख करें। उपभोक्ता की शिकायत की जांच के पश्चात माल में जो खराबी है वह दूर की जा सकेगी। माल को बदला जा सकेगा। जो मूल्य दिया गया हैउसे वापिस कराया जा सकेगा। अर्थात् उपभोक्ता को हानि या क्षति हुई हैं उसकी पूर्ति की जा सकेगी।

अतः Consumer जागरुकता से संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिये संकल्पबद्ध होकर आगे आयें। आज पर्याप्त मूल्य देने के पश्चात् भी जो उचित गुणवत्ता कीपरिमाण कीशुद्धता कीमानक मापदंड कीउचित मूल्य की जो आस्था डगमगा चुकी हैंवह इस कानूनी अस्त्र से तथा इसमें दिये गये न्यायिक तंत्र के माध्यम से बढ़ सकेंगी।

 

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: केजरीवाल सरकार ने राजधानी के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में शानदार कदम उठाया

Share This Article
Leave a Comment