World Population पखवाड़ा में अच्छा कार्य करने के लिए डॉ के बी सिंह को प्रयागराज CMO ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कोरांव, प्रयागराज। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022 23 World Population पखवाड़ा में अच्छा उत्कृष्ट कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक कोरांव के. बी. सिंह को सीएमओ ने सम्मानित किया है।
अस्पतालों पर World Population पखवाड़ा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सहित विभिन्न जांच व परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता है।

हाईरिस्क वाली महिलाओं को चिन्हित करके उनकी विशेष व्यवस्था की जाती है। जिसमे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ जांच व निःशुल्क दवा वितरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरांव का उत्कृष्ट कार्य पाया गया।
अधीक्षक को सम्मानित करने के लिए कोरांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सीएचसी कोरांव के अधीक्षक डॉ. के बी सिंह सहित कोरांव की टीम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तरुण पाठक ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया है।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – National Shilp Mela प्रयागराज के अंतिम दिन लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध