रौन पुलिस ने पकड़ा गांजा
भिण्ड SP श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं ASP श्री कमलेश खरपुसे लहार SDOP श्री अवनीश बंसल के मारेगदर्शन मैं रौन थाना प्रभारी उदयभान यादव एवं मछण्ड चौकी प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह यादव को बड़ी सफलता मिली| पुलिस ने सूचना के आधार पर 19 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए बताइ गई है को जब्त किया साथ मे गजेंद्र बोहरे मिहोना, भूरे सिंह राजावत निवासी पचोखरा और 1 प्लैटिना मोटरसाइकिल भी मछण्ड चौकी अंतर्गत पचोखरा गांव से पकड़े | अटल तिवारी पत्रकार