ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत वगईबड़ी पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी. यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं, संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि, यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो, दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शिविर स्थल पर बच्चों को चॉकलेट दी।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर जी एस चौहान, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर जीएस मुजाल्दा, तहसीलदार सुखदेव डावर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह , ग्राम पंचायत सरपंच आदि उपस्थित थे !