Yamuna Expressway है मौत Way अ-सावधान लोगो ले लिए
Yamuna Expressway पर हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसमें दो बच्चों की भी इलाज के दौरान मौत होने की सूचना सामने आई है। मृतक की पहचान आर्यन और सूरज के रूप में हुई है
Yamuna Expressway पर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर पर एक वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर वैन पलट गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी।
शुक्रवार देर रात को हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था घायलों में से दो की मौत बीती रात उपचार के दौरान हो गई है। मृतक की पहचान आर्यन और सूरज के रूप में हुई है। सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।
थाना रघुपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि Yamuna Expressway पर एक वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। वाहन में आठ लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन बच्चे घायल हुए थे। इनको उपचार के लिए जेवर स्थित Kailash Hospital में भर्ती करा दिया गया था।
वहां से Delhi Safdarjung Hospital रेफर कर दिया गया था। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी। इसमें सोमवार की रात एक बच्चे आर्यन (10) और मंगलवार की रात दूसरे बच्चे सूरज (16) की उपचार के दौरान मौत हो गई है।इनके परिजनों की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक घायल आयुष (8) का इलाज चल रहा है, जिसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
एक घायल का इलाज जारी
मरने वालों में उपेंद्र (38), बिजेंद्र (36) कांति देवी (30), ज्योति (12) निवासी जेजे कॉलोनी फेस-3 मदनपुर खादर थाना Kalindi Kunj South Delhi में रहते थे।
वहीं, सुरेश (45) वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी 2 मदनपुर खादर थाना Kalindi Kunj South Delhi की भी मौत हुई है। सभी मूल निवासी ग्राम जपला कचरा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू Jharkhand के रहने वाले थे।
घायलों में से बीती रात सूरज (16) और आर्यन (10) की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल एक का उपचार Hospital में चल रहा है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :भावना अरोड़ा द्वारा लिखित लघुकथा –चार पैसे