विधायक के साथ ट्रैक्टर ट्राली में भरकर आये किसानों ने किया मण्डलायुक्त दफ्तर का किया घेराव
बरेली। बायपास के किनारे बसे 12 गांव की 745 हेक्टर ज़मीन को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण ) द्वारा अधिग्रहहित किये जाने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में किसान आज बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पपू भरतौल के नेतृव में कमिश्नर आर रमेश के दफ्तर पहुंचे और घेराव किया कमिश्नर जो बीडीए का अध्यक्ष होता है उससे विधायक ने कहा कि किसानों के गांव उजाड़े नही जाने चाहिये लगभग 5 हज़ार किसान बेघर होंगे बड़ा बाई पास के पास बीडीए आवासीय कालोनी बनाने के लिये ज़मीन अधिग्रहित कर रही है जिसका विरोध किसानों ने किया कमिश्नर ने आश्वाशन दिया कि ज़मीन नही ली जाएगी तब कहीं किसान रवाना हुय ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर किसान आये थे किसानों ने बताया की बाली पुर रहमत पुर,अहरौला, कछोली, राम नगरमोहनपुर, इटीआ दोहरिया चंद पुर, बिजपुरी आदि बारह गांव के किसानों ने धरना दिया