नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- भारतीय डाक विभाग के दिल्ली परिमंडल द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता की शानदार शुरूआत दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में हो चुकी है।
यह कुश्ती दंगल 25 नवंबर तक चलेगा। इस आयोजन में देश भर के 11 डाक मंडल भाग ले रहे हैं।
कोरोना महामारी के बाद पहली बार डाक विभाग द्वारा आयोजित इस कुश्ती चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और भारतीय ओलंपिक कोच अनिल मान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कोच अनिल मान ने कहा कि डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में बड़ा जोश और उत्साह है। विभाग के सभी अधिकारी भी उत्साहित हैं। विभाग ने बड़ा अच्छा आयोजन कियाl
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इस तरह कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना अच्छी बात है। इससे खिलाड़ियों को रोजगार मिलेगा। विभाग जब खिलाड़ियों को आगे बढाने की कोशिश करेंगे तो खिलाड़ियों के साथ साथ देश भी आगे बढेगा।
अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेले गए ग्रीको रोमन स्टाइल मुकाबलों के 59 किलो भार वर्ग में हुए महिला मुकाबलों में दिल्ली की तनु ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दिल्ली की गरिमा सैनी दूसरे स्थान पर रही।
इसी कड़ी में पुरुष वर्ग के मुकाबलों में 130 किलो ग्राम भार वर्ग में दिल्ली के जसबीर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया वही यूपी के भूपेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 97 किलो भार वर्ग मुकाबलों में राजस्थान के पवन धाम ने मुकाबला जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं हरियाणा के प्रतीक पांडे को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
इसी प्रकार पहले दिन की प्रतियोगिता के दौरान सैकड़ों मुकाबले खेले गए और सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।