आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही, उड़ा गरीब का आशियाना-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 29 at 1.37.26 PM

 

रामनारायण का कच्चा खपरैल मकान हुआ क्षतिग्रस्त,आवास कलोनी जेपी निगरी

 

सिंगरौली/देवसर- जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी आवास कलोनी में लगभग सयं 4 बजे के आसपास जहां 28 मई को आंधी तूफान ने ऐसा कहर मचाया कि रामनारायण यादव नामक व्यक्ति का खपरैल मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।खाने पीने का समान व अनाज रखा था घर में सब ताबह हो गया यहां तक की अब रहने को घर नहीं बचा है। छोटे छोटे बच्चों के साथ अब रात था और उसी में अपने परिवार का गुजारा किया करता था।हुआं यूं कि 28 मई दिन शनिवार को आंधी तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की मंजर देखने लायक था।रामनारायण यादव द्वारा बनाए गए कच्चे मकान की लकड़ियों सहित सीट के भी परखच्चे उड़ गए।गौरतलब हो कि इस कड़कती धूप में यादव का का बिना छत के नीचे रहने के लिए मजबूर हुए। जिला प्रशासन से अपनी गुहार लगाते हुए मांग किया है कि जांच करा कर उचित राशि मुहैया कराया जाए ताकि हम गरीब मजदूर वरसात के पहले किसी तरह माकान को ढंक कर रहने लगे।

एक और गारीब महिला का घर आधी तूफान से हुआ क्षतिग्रस्त

उसी दिन और भयानक तूफान के चापेट में आया एक और गारीब परिवार महिला महंगी साहू निवास में उसके कच्चा माकान के ऊपर आम का पेड़ टूट गया जिससे घर धराशायी हो गया। किन्तु खबर है किसी प्रकार का जान माल की नुकसान नहीं पहुंचा। गारीब महिला घर में कामने वाले भी कोई नहीं है अब कैसे बन पाएगा गरीब महिला का मकान चिंता का विषय है। रो रो कर अपनी आप बीती बताऐ। वरसात का मौसम हैं अगर समय रहते न बन पया तो गुजरा करना होगा मुश्किल।

Share This Article
Leave a Comment